बिलासपुर। साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर अवनीश शरण ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों पर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
सिरगिट्टी के नवीन प्राथमिक शाला परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। पार्षद ने बताया कि स्कूल में लगभग 200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन बाउंड्रीवाल न होने के कारण असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा बढ़ रहा है। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें तोड़ी और फेंकी जा रही हैं। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं और बाउंड्रीवाल का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम धमनी स्थित सेंट एंड्रूज स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने पालकों के साथ पहुंचकर बताया कि स्कूल के बंद होने से उनकी शिक्षा बाधित हो रही है। सभी छात्र आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत अध्ययनरत थे, इसलिए उन्होंने मांग की कि उन्हें किसी अन्य निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाए जहां आरटीई लागू हो। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तखतपुर विकासखंड के ग्राम खम्हरिया के सरपंच ने गांव के हाईस्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने का आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गांव में हायर सेकंडरी स्कूल न होने के कारण कई छात्र-छात्राएं 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं।
ग्राम खम्हरिया के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को समाधान के लिए निर्देशित किया। सरकंडा के माताचौरा निवासी प्रभु लाल खैरवार ने रोड निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग की। ग्राम कोरमी निवासी बहोरन धुरी ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिसे कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को सौंपा। ग्राम पोड़ी के सरपंच और ग्रामवासियों ने जूनी तालाब को मछली पालन के लिए न देने की मांग की, क्योंकि यह आम निस्तारी तालाब है। कलेक्टर अवनीश शरण ने समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ आवेदनों की स्वयं फोटो खींचकर संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजा और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।