छत्तीसगढ़ DG पुलिस अशोक जुनेजा के खिलाफ शिकायत दी गई ।
ज्ञात हो कि अधिवक्ता फैज़ान खान ने रायपुर के कुछ दवा कारोबारी पे covid आपदा को अवसर बनाके 200 में मिलने वाले सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट को 20 गुना ज़्यादा दाम में बेचना तथा मना करने पे देश विरोधी बाते बोलने के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दिया है जिसके बाद से अधिवक्ता फैज़ान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ,जिसको शिकायत की बार DGP तथा SP , पुलिस स्टेशन में करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई ।
ज्ञात हो कि अधिवक्ता फैज़ान खान ने भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी तथा एन्टी टेररोइस्त स्क्वाड के लिए काम कर चुके है , जिसकी वजह से उनपे मुम्बई में 2 बार जान लेवा हमला भी हो चुका है , उक्त घटना की जानकारी मुम्बई पुलिस हो होने के बाद , कमिश्नर ऑफ पुलिस मुम्बई की तरफ से SSP रायपुर को दिनांक 24/JAN/2023 को ईमेल तथा लेटर के ज़रिए घटना पे संज्ञान लेने कहा गया ।लेकिन इसके बाद भी छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से कोई करवाई नही की गई ।जिसके बाद अधिवक्ता फैज़ान खान ने सिविल लाइन थाने तथा रायपुर SSP को DGP के खिलाफ धारा 166 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करने बाबत शिकायत की है , उनका कहना है कि अगर पुलिस DGP के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करती तो वो कोर्ट में 156(3) के तहत DGP पे मुकदमा दर्ज करने परिवाद देंगे ।