Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

CM साय चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की लेंगे बैठक, हल्बी में ट्वीट कर बस्तर के लोगों को दिया यह संदेश…

रायपुर. CM विष्णु देव साय आज जदलपुर जिले के चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बैठक से पहेल सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हल्बी में ट्वीट कर बस्तर वासियों को संदेश दिया है. उन्होंने लिखा- कि  दादा-दीदी  मन  के विकास, भलाई और विकास की नई  दिशा देने आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर आ रहा हूं.

वहीं ठीक इसके बाद ही सीएम साय ने एक और ट्वीट कर बस्तर के विकास के लिए हिस्सा लेने लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा-मैं बस्तर हूं… अंधकार से उबरकर नई उम्मीद और विश्वास के उजाले में चमकता नक्सलियों की बर्बरता को पीछे छोड़, शांति और विकास की नई राह पर बढ़ता आइए, हम सब मिलकर इस बदलाव की कहानी और बस्तर के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनें. जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़!

 

 

Leave a Comment