Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम भूपेश बघेल के पिता अस्‍पताल में भर्ती, एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर दी जानकारी, कही ये बात

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत खराब होने के चलते अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। सीएम बघेल ने एक्‍स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट कर लिखा है, बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था‌। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था।आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा‌। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।श्री नंदकुमार बघेल जी 89 वर्ष माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के पिता को ब्रेन और स्पाईन से सम्बंधित पुरानी बीमारी है तथा उसके साथ साथ उन्हें अनियंत्रित मधुमेह भी है ।
दिनांक 21 अक्टूबर 2023 श्री बालाजी हॉस्पिटल मोवा रायपुर मे भर्ती हुए तो उन्हें दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था और पुरे शरीर मे इन्फेक्शन फैला था जिसे सेप्टिसिमिया कहते है जिसकी वजह से श्री नन्द कुमार जी बिस्तर में पड़ गए और इन्हे वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी ।
अभी वे लगभग एक माह से बिस्तर में है, हालांकि उनकी बीमारी में इलाज के कारण अब थोड़ा सुधार आया है। हायर एंटीबायोटिक व फिजियोथेरेपी और नर्सिंग केयर की वजह से अब उन्हें व्हील चेयर में बैठा कर घुमाना शुरू किया गया है। ऑक्सीजन की ब्लड में मात्रा भी सामान्य हुई है और ऑक्सीजन की जरुरत भी कम हुई है। परन्तु अभी भी उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा है तथा बाया भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है ।
उनकी तबीयक अभी गंभीर एवं चिंता जनक बनी हुई है।

Leave a Comment

You May Like This