छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिले के 4 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे।रायगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक, खरसिया से उमेश पटेल, लैलूंगा से विद्यावती सिदार और धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और चारों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 12 बजे मिनी स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर माहौल भी बनाएंगे।
शुभ मुहूर्त में नामांकन जमा कर रहे दावेदार
कांग्रेस प्रत्याशी शुभ मुर्हूत में पर्चा दाखिल करेंगे। इसलिए कई प्रत्याशी नामांकन पत्र का एक सेट जमा करने के बाद दूसरा सेट सामूहिक तौर पर रैली करने के बाद जमा कर रहे हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह करीब 12 बजे रायपुर से सीधे जिंदल एयरस्ट्रिप हेलीकॉप्टर के माध्यम से आएंगे।
प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे, जहां तीनों विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी उनके नेतृत्व में नामांकन दाखिल करेंगे।
2 thoughts on “रायगढ़ में नामांकन रैली में आएंगे CM भूपेश बघेल:प्रकाश नायक, उमेश पटेल, विद्यावती सिदार और लालजीत सिंह राठिया भरेंगे पर्चा”
UQuqSPpjjpWQfNmyT
wNHnYzXMJuTXRsrCwxPrs