सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर मंथन की जाएगी. 16 की देर रात या 17 अक्टूबर को दूसरी सूची जारी होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक दूसरी सूची में कई नाम चौंकाने वाले हो सकते है. बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें मौजूदा 8 विधायकों की टिकट काटी गई है. कई नए चहेरों को मौका दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सभी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, आगे आने वाली सूचियां में भी ऐसे ही प्रत्याशी शामिल होंगे. उन्होंने पार्टी के सात वर्तमान विधायकों का टिकट काटने और गिरीश देवांगन को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाए जाने पर कहा की पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकट का वितरण किया गया है.
कांग्रेस की दूसरी सूची के लिए अहम बैठक 17 अक्टूबर को होगी.,सीएम भूपेश बघेल ने कहा बैठक के बाद आएगी अगली सूची ,AICC सचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी करेगी टिकट का फैसला., कांग्रेस 30 सीटों के प्रत्याशियों की सूची कर चुकी है जारी.,बाकी प्रत्याशियों के लिए चल रहा कांग्रेस का मंथन….बैठक के बाद 60 सीटों के लिए हो सकती है सूची जारी…