Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर दिल्ली रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। राजधानी की चारों सीटों के साथ प्रदेश की शेष सीटों के लिए नाम तय करने सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली जा रहे हैं। उनका दिल्ली में नाईट हाल्ट रहेगा। इससे पहले सीएम बघेल दोपहर डोंगरगढ़ जाकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर आएंगे।

बीजेपी के बड़े नेता आज डोंगरगांव में 

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत जिले के चार  प्रत्याशी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अपने पर्चे दाखिल करेंगे। डॉ सिंह के अलावा डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरतलाल वर्मा और खुज्जी से गीता घासी साहू मैदान में हैं।  चारों ही प्रत्याशी एक साथ रोड शो करते हुए  राजनांदगांव जिला कलेक्टर के आफिस पहुंचेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से सीधे रायपुर पहुंचेंगे। वहां से वे विशेष हेलीकाप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे। यहां पर वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से रायपुर लौटकर कोलकाता जाएंगे।

Leave a Comment

You May Like This