छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक पहले ईडी (Enforcement Directorate) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और महादेव ऐप (Mahadev App) से जुड़े एक दावे के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया गया है. हालांकि ईडी के सीएम भूपेश बघेल को लेकर किए गए दावे के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जैसा मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है.
सीएम ने कहा “चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है. यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है. ‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है.”
कल जैसे घोषणा पत्र जारी हुआ, एक घोषणा पत्र हिंदी में था जो भाजपा के लेटर हेड में था दूसरा शाम को जारी हुआ जो अंग्रेजी में था और ईडी के लेटर हेड में था ,दो घोषणाएं हुई अभी प्रधानमंत्री का दुबई के लोगों से क्या संबंध है मैं पूछना चाहता हूं ,क्यों लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है क्यों गिरफ्तारी नहीं हुई ,क्यों महादेव एप्प बंद नहीं हुआ बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार कीमैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि क्या आपकी क्या डील हुई है आपके लोगों के साथ क्या डील हुई ,अगर डील नहीं हुई है तो बंद क्यों नहीं करते तभी मेल करते हैं मेल की विश्वशनियता क्या है कोई भी किसी के नाम पर मेल कर देते हैंमेल में कोई कहता है कि 500 करोड़ दिए हैं , आपने जांच किया बिना जांच के आरोप लगा दिए अमित शाह के शब्द में क्रोनोलॉजी समझी ,प्रधानमंत्री गृह मंत्री आते हैं उससे पहले ईडी आती है ,फिर होटल में पकड़े जाते हैं
निर्वाचन आयोग क्या कर रहे हैं
ईडी यहां घूम रहे हैं , कैसे पैसे होटल तक पहुंच गए इसका मतलब आपका निकम्मापन है आपने छुपाया और पकड़ ली और कहां बघेल जी को देना बघेल तो बहुत सारे हैं कौन से बघेल मेल आपके पास आ जाता है मतलब आपसी संबंध है संपर्क है ,संपर्क है तो गिरफ्तार क्यों नहीं करते वह सोनी है ,सौरभ चंद्राकर है इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही महादेव एप्प बंद क्यों नहीं हो रहा है ,लगातार चल रहा है मतलब आपका संबंध है प्रधानमंत्री का लेनदेन हुआ है इसलिए कार्यवाही नहीं हुई भाजपा लड़ नहीं रही है केंद्र जांच एजेंसी लड़ाई लड़ रही है निर्वाचन आयोग को ध्यान देना चाहिए कि जो बड़ी-बड़ी सन्दूक आ रही है स्पेशल प्लेन से उसकी जांच क्यों नहीं हो रही जब साधारण आदमी की जांच हो रही है इसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए पिछले चुनाव में एंबुलेंस रायपुर से कवर्धा की ओर जाती थी बड़े शहर से छोटे शहर जबकि होता यह है कि गांव कस्बे छोटे शहर से राजधानी की ओर आते हैं यहां रायपुर से कवर्धा जा रही है एंबुलेंस जैसी चीज जिसमें लोगों की जान बचाई जाती है सारे वहां उन्हें रास्ता देते हैं उसका भी दुरुपयोग किए हैं उस बक्से में सेंट्रल सीआरपीएफ आ रही है अपना संसाधन क्यों नहीं भेज सकते जांच करने की मांग की है हमने आपके नाम क्यों आया इस पर कहा इसका मतलब मुझे बदनाम कर रहे भाजपा डरी हुई है जिसके कारण आरोप लगाकर बदनाम करना चाहते हैं
स्मृति ईरानी के हवाला वाले बयान पर कहा :– वह भाजपा का काम है वह खुलेआम करती है कोई शर्म हया नहीं है आप हेमंत विश्व शर्मा पर आरोप लगाते थे ,अजीत पवार पर आरोप लगाते थे और जांच भी करवाते हैं जांच करने के बाद आपके पार्टी में आ जाते हैं तो सारे मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं और साफ सुथरा हो जाते हैं, सारे दाग धुल जाते हैं