Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

परिवार संग वोट डालने पहुंचे सीएम : सीएम भूपेश बघेल ने कहा ,बस थोड़ा सा और दम, पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, गजब! प्रदेश भर से आ रही खबरें उत्साहजनक हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर बहुत उत्साह है। सभी लोग सुनिश्चित करें कि उनके जानने वाले सब लोग अपना वोट जरूर डालें। बस थोड़ा सा और दम, पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार संग पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान वह और उनके परिवार के सदस्‍य अन्‍य मतदाताओं के संग लाइन लगे हैं। मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने राज्‍य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया। बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले से और बेहतर सीट हासिल करेंगे। पाटन को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि रिश्ते में मैं विजय बघेल का बाप लगता हूं, ऐसे में चुनाव परिणाम क्या होगा आप स्वयं ही अंदाजा लगा लीजिए।

Leave a Comment

You May Like This