रायपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव जिले में तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे शनिवार को सुबह 11.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे।मुख्यमंत्री भूपेश मोहला मानपुर विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजनांदगांव जिले में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:45 बजे डोंगरगांव में संकल्प शिविर में वे शामिल होंगे।