Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री ने किया ई-ऑटो सेवा और आईटी स्पेस आवंटन का शुभारंभ…

रायपुर। राजधानी रायपुर के कामर्शियल टॉवर, सीबीडी में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आईटी/आईटीईएस कंपनियों को बिल्ट-अप स्पेस का आवंटन किया तथा ई-ऑटो सार्वजनिक परिवहन सेवा का शुभारंभ किया।

इस पहल का उद्देश्य रायपुर को टेक्नोलॉजी और ग्रीन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में एक नया मुकाम दिलाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, साथ ही प्रदेश की आईटी क्षमता का विस्तार होगा। वहीं, ई-ऑटो सेवा से पर्यावरण हितैषी और किफायती परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार स्मार्ट और टिकाऊ शहरी विकास को प्राथमिकता दे रही है। आईटी सेक्टर को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण-सम्मत परिवहन प्रणाली की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में आईटी सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी, परिवहन विभाग और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment