Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी पगला गई है और राजस्थान में भी वह पूरी तरह हारने वाले हैं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” आज सरगुजा जिले के प्रत्याशियों के नामांकन में जा रहा हूं शाम को पाटन भी जाऊंगा।”

• राजस्थान में ईडी की रेड चल रही है किस तरह देखते है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “इसका मतलब यह है भारतीय जनता पार्टी पगला गई है और राजस्थान में भी वह पूरी तरह हारने वाले हैं और जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष के यहां 12 साल पुराना कोई केस है उसे लेकर अभी उनके यहां छापा डाले हैं इसका मतलब यह डिस्टर्ब करना चाहते हैं यह बौखलाहट है उनकी उसके अलावा और कुछ हो नहीं सकता।”

• भारतीय चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसे लेकर रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि उन्हें शिष्टाचार का पालन करना चाहिए वह प्रधानमंत्री की बेटी और पोती है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “शिष्यचर का पालन तो उन लोगों को करना चाहिए वह क्या-क्या भाषा का प्रयोग करते हैं यदि प्रधानमंत्री की बेटी है पोती है तो सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहू है उनके बारे में हमारे विश्व गुरु ने क्या-क्या बोला भारतीय जनता पार्टी वाले किन-किन शब्दों का प्रयोग करते हैं क्या उन्हें प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना चाहिए शिष्टाचार का पालन नहीं करना चाहिए।”

:- 2 केंद्रीय मंत्रीय आए है रायपुर वो कह रहे है “ईडी और आईटी के नाम से कौन डरता है और जिसने चोरी किया उसे पुलिस से डरना ही चाहिए जिसने अपार धन दौलत लोगों को लूट कर काला धन जमा किया है उन्हें ईडी और आईटी से डरना चाहिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” इसलिए वह सीबीआई जांच करवाने के लिए हाई कोर्ट गए हैं उसके बाद इंटरपोल की भी जांच कर लेना चाहिए मैं तो इसे पूछता हूं चिटफंड का घोटाला हुआ उसे पर जांच क्यों नहीं होना चाहिए? पनामा में जो अभिषेक सिंह का नाम है उसकी जांच क्यों नहीं होना चाहिए? नान घोटाले में सीएम सर और सीएम मैडम नाम है उसे पर ईडी कब जांच करेगी? हेमंत विश्व शर्मा पर जो जांच है वह क्लोज हो गया क्या क्यों नहीं हो रहा है? यह बता दे महाराष्ट्र में अजीत पवार जी के उसका क्लोजर रिपोर्ट क्यों भेज दिए वह उसे समय सही था तो गलत कैसे हो गए? यहां हमने महादेव ऐप को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किए हैं पकड़ क्यों नहीं रहे हैं महादेव को बंद नहीं कर रहे हैं? लिकर की बात कर रहे हैं तो फैक्ट्री मालिक को क्यों छोड़ कर रखे हैं क्या लेनदेन हुआ है क्या समझौता हुआ है यह बताएं।

• भाजपा अपना घोषणा पत्र जल्द जारी करने वाली है जिसे लेकर भाजपा ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के रॉकेट अवैया है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” 15 लाख तो सबके खाते में पहुंच गए? सब के अच्छे दिन भी आ गए? दो करोड़ लोगों को नौकरियां भी मिल गई? रमन सिंह 2100 जो दे रहे थे वह भी मिल चुका है? सभी आदिवासियों को जर्सी गाय भी मिल चुकी है? दूध की नदियां भी छत्तीसगढ़ में बह रही है और घोषणा करें सवाल इस बात का है घोषणा तो कोई भी कर सकता है लेकिन उसे घोषणा या गारंटी के ऊपर भरोसा किस पर है हम लोगों ने जो 5 साल में काम किया है तो भरोसा हम पर है उन पर नहीं है।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” मोदी जी चाहते ही नहीं किसानों का फायदा हो जैसे ही डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बनी उन्होंने ही बोनस देने पर प्रतिबंध लगाया था उन्हीं के कहने पर 10 क्विंटल धान खरीदने का फैसला भारतीय जनता पार्टी ने किया था 2 साल का बोनस नहीं मिला चिट्ठी मैंने लिखी है रमन सिंह ने 2 साल का बोनस नहीं दिया मैं देना चाहता हूं मुझे अनुमति बस दे दे वह भी नहीं दे रहे अगर वह अनुमति देंगे तो हम 2 साल का बोनस भी देंगे।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग घोषणा होती है जैसे किसानों को सुविधा हम लोग दे रहे हैं छत्तीसगढ़ में वह हिंदुस्तान के किसी राज्य में नहीं मिल रहा है जो हमारे यहां है अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग परिस्थितियों होती है उसे हिसाब से निर्णय होता है।”

Leave a Comment

You May Like This