Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसडोल के लवनी में कहा कि :कका अभी जिंदा है, फिर किस बात की चिंता है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसडोल के लवनी में कहा कि, आपको भाजपा के नेताओं ने तरह-तरह का प्रलोभन दिया, क्या आप उनकी बातों में आ गए हैं। यहां भूपेश का भरोसा है। उन्होंने कहा कि कका अभी जिंदा है, फिर किस बात की चिंता है। भूपेश बघेल ने घोषणापत्र में किए वादे भी गिनाए। कहा कि, छत्तीसगढ़ का पैसा है। सेठ-सेठानी के लिए नहीं है, उद्योगपति के लिए नहीं है। यहां कि जनता के लिए है।

भूपेश ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार आएगी तो कोई भी लड़का या लड़की पढ़ेगी, उसे फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये देश में पहली बार है। इससे छत्तीसगढ़ के बच्चे, नौजवान आगे बढ़ सकें। उनका भविष्य अंधकारमय न हो। इसका लाभ मिलेगा, शर्त सिर्फ इतनी है कि वह छत्तीसगढ़िया हो।

भाजपा पर लगाया कमीशन लेने का आरोप

धान खरीदी पर भूपेश बघेल ने कहा कि, हम खरीद का बोनस खाते में देते हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि एक साथ पंचायत में कैश बांंटेंगे। आरोप लगाया कि वो इसमें भी कमीशन की व्यवस्था पहले कर रहे हैं। चाहे वह खड़ाऊ बांटना हो, मोबाइल देना हो या कुछ और, हर जगह कमीशन खाया।

मनोज तिवारी करेंगे रोड शो

वहीं भाजपा सांसद और एक्टर मनोज तिवारी भिलाई और रायपुर के बीरगांव में प्रचार करेंगे। इस दौरान उनका रोड शो भी होगा। वहीं जशपुर में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जशपुर विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी घर से ही वोट डाला।

 

Leave a Comment

You May Like This