छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक पार्टियां चुनावी सभा का आयोजन कर रहें हैं। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार और मुंगेली दौरे पर रहेंगे। वहीं, रायपुर जिले के प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा की।
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्ट परिसर पहुंच कर और रायपुर जिले के 7 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद 3 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से बलौदा बाजार के लिए रवाना हुए , जहां चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद 2 बजे बलौदाबाजार से मुंगेली के लिए रवाना होंगे और आमसभा में शामिल होंगे।