Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र:अमित शाह की मौजूदगी में होगा ऐलान; किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा आज जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इस घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान करेगी। चर्चा है कि किसानों के कर्ज माफी का ऐलान जो पहले ही कांग्रेस कर चुकी है, इसका तोड़ बीजेपी के घोषणा पत्र में देखने को मिलेगा।

पीएम मोदी ने किया स्थानीय भाषा में पढ़ाई का ऐलान

कांकेर में ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को आयोजित आम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्थानीय भाषाओं में होगी ताकी गांव और गरीब तबके के बच्चों को पढ़ने में किसी तरह की दिक्कत न हो।

पीएम आवास योजना के मकान देने पर फोकस

भारतीय जनता पार्टी इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान देने पर फोकस करती रही है । रायपुर, रायगढ़ और कांकेर में हुई सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इसका ऐलान कर चुके हैं। बीजेपी ऐलान कर रही है कि सरकार बनने के बाद लोगों को मकान दिए जाएंगे। इसके अलावा CGPSC में हुई गड़बड़ी की CBI जांच कराने का वादा भी युवाओं से बीजेपी कर चुकी है।

नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है कांग्रेस का घोषणा पत्र

कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र नवंबर के पहले सप्ताह में आएगा। संभावना है कि कांग्रेस पार्टी 3 या 4 नवंबर को अपना वचनपत्र जारी करेगी। हालांकि पार्टी ने अपनी लगभग सभी प्रमुख घोषणाएं कर दी है।

Leave a Comment

You May Like This