Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना, आज इन क्षेत्रों में अलर्ट

CG Weather Update : रायपुर. राजधानी रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है. मध्य छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात और अंधड़ की संभावना है.

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं सरगुजा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. मध्य और दक्षिण क्षेत्र में तीन दिन बाद बारिश की तीव्रता में तेजी आ सकती है.

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है इस दौरान सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया है.

वर्षा के मुख्य आंकड़े

प्रतापपुर 9, दर्री 7, प्रेमनगर 6, बेलगहना 6, कुसमी 5, राजिम 5, सूरजपुर 5, दौरा कोचली 5,बलरामपुर 5, बिहारपुर 4, जशपुरनगर 4, पौदी उपरोरा 4, औंधी 4, केल्हारी 4, पेंड्रा 4, सुकमा 4, बैकुंठपुर 3, भैयाथान 3, बीजापुर 3, कुनकुरी 3 3, घरघोड़ा 3, बगीचा 3, अंबिकापुर 3, पटना 3, कटघोरा 3, दुर्गकोंदल 3, आरंग 3, मुकडेगा 3, सकोला 2, जनकपुर भरतपुर 2, रामानुजनगर 2, कापू 2, धरमजयगढ़ 2, सन्ना 2, दुलदुला 2, भिलाई 2, कुटरू 2, ओरछा 2, पोंडी बचरा 2, मनोरा 2, लटोरी 2, सामरी 2, उसूर 2, खड़गवा 2, गोबरा नवापारा 2, मैनपाट 2, भोपालपटनम 1, लैलूंगा 1, लखनपुर 1, रतनपुर 1, पल्लारी/पलारी 1, बतौली 1, कोरबा 1, चिरमिरी 1, ओडगी 1, राजपुर 1, सोनहत 1, नानगुर 1, अजगरबहार 1, देवभोग 1, कोंटा 1, छिंदगढ़ 1, सीतापुर 1, पसान 1, उदयपुर 1, दरिमा 1, पेंड्रा रोड 1, मंदिर हसौद 1, शंकरगढ़ 1.

सिनोप्टिक सिस्टम

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक जाती है और औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है. वहीं 29 जून, 2025 के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे तटीय बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में एक ताजा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर वज्रपात, अंधड़ और भारी वर्षा हो सकती है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में आज आकाश सामान्यतः में रहने की संभावना जताई. इस दौरान तापमान 25 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This