रायपुर. रेल यात्रियों को फिर एक बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर से 24 ट्रेनों को रद्द और 2 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. रेलवे ने अपने यात्रियों से इससे होने वाली परेशानी के लिए खेद जताते हुए बताया कि बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए 24 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा. इसके चलते 24 ट्रेने रद्द की गई हैं. रेलवे ने अपील की है कि यात्री इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.