छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली यह कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लग सकती है. मानसून स्तर में पेश होने वाले विधेयकों को लेकर चर्चा की जा सकती है. यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन में 11.30 बजे शुरू होगी.
CM साय का आज मिनट टू मिनट शेड्यूल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हुआ है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11:00 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे. यहां वे सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक के बाद दोपहर 3:00 से 6:45 बजे तक मुख्यमंत्री कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. शाम 6:45 बजे वे मंत्रालय से 7:00 बजे मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे निजी चैनल के ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद वे रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे.