रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दंतेवाड़ा जिले के बड़ेबचेली, सुकमा और कोण्डागांव के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान तीनों जिलों में वृहद पैमाने पर विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री कोण्डागांव में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे. सीएम साय 13 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 160 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये की लागत वाले 501 विकास कार्यों की सौगात देंगे.