Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

CG Crime: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड़ 76 लाख का गांजा जब्त, ट्रक में चावल के नीचे छुपाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी

 महासमुंद। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद जिले में नशे के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई है. पिथौरा पुलिस और सायबर सेल ने नेशनल हाईवे 53 पर भारी मात्रा में गांजे से भरे ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 2 करोड़ 76 लाख रुपये आंकी गई है.

जानकारी के मुताबिक पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक CG 04 JC 2783 में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे 53 टप्पा सेवईया के पास घेराबंदी की थी, इसी दौरान तस्करों को पुलिस की घेराबंदी के बारे में भनक लग गयी. जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी ट्रक हाइवे पर मौजूद एक ढाबे के पास छोड़कर फरार हो गए.

चावल के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे गांजा

पुलिस के मुताबिक तस्कर ट्रक में खंडा चावल के नीचे गांजा छुपाकर ले रहे थे, जब पुलिस कर्मियों ने ट्रक की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. मामले में पिथौरा पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गौरतलब है कि महासमुंद में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इससे पहले पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों मामलों में 110 किलो गांजा जब्त किया था. जिसकी बाजार में कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है. पहले मामले में पुलिस ने कार सवार युवक के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया.जबकि दूसरे मामले में बाइक पर सवार दो युवकों के पास 10 किलो गांजा मिला. दोनों ही मामलो में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Leave a Comment

You May Like This