Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

‘बृजमोहन के सामने किसी और को गुंडा कहना अपमान’:रायपुर में CM भूपेश बोले- वीडियो में दिख रहा पहले धक्का पूर्व मंत्री ने मारा

रायपुर में पूर्व मंत्री पर हुए हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- बृजमोहन पर कोई हमला नहीं कर सकता, वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने पहले धक्का मारा है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता को जो टेबल के नीचे घुसने पर मजबूर कर दे उसे कोई धमकी दे सकता है क्या? बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान होगा।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि बृजमोहन चुनाव में पिछड़ रहे हैं इसलिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो कामयाब नहीं होंगे। इन सारी चीजों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर गुरुवार देर शाम हमला कर दिया गया। उनका कॉलर पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई। बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते थे। सीएम भूपेश बघेल ने इसे प्रायोजित बताया। मामले में एक पर एफआईआर दर्ज किया गया।

इसकी जानकारी मिलने पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने में पहुंच गए। करीब चार घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन चलता रहा। मौके पर पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से धरना-प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया, इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और समर्थक वहां से निकले।

रमन सिंह ने कहा कि, प्रजातंत्र के इस महान पर्व पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सरकार और प्रशासन के संरक्षण के बाद तुष्टिकरण का इससे बड़ा नमूना छत्तीसगढ़ में और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने भूपेश बघेल को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर आपने रायपुर की जनता को चुनौती दी है तो इसका नतीजा आपको वोटों में दिख जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेरी कॉलर पकड़ी और मुझे पकड़ कर घसीटा। मेरे पीएसओ ने बचाया और मदरसे में ले गए। वहां पहुंचा तो बच गया। उन्होंने कहा कि, वे अक्सर मौलवी साहब से मिलने के लिए मदरसे में जाते रहते हैं। वहां भी कुछ लोग घुसे हुए थे। अग्रवाल कहा कि, इनका हमला मेरी हत्या करने का था।उन्होंने कहा कि, चुनाव के इस दौर में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी, मगर इसके बाद भी भूपेश बघेल राजनीति कर रहे हैं। उनके बयान आ रहे हैं, जो शर्मनाक हैं। हम सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार में परिवर्तन नहीं आया, अब जनता परिवर्तन करने की ताकत रखती है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत भी वहां मौजूद थे।

बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले पर आप का बयान आप प्रवक्त और रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी विजय झा ने बृजमोहन अग्रवाल पर बोला हमला

ब्रजमोहन अग्रवाल नौटंकी कर रहे हैं बृजमोहन क्षेत्र में काम किए होते तो आज ये सब करने की नौबत नहीं आती ,BJP जब हार रही होती है तो ध्रुवीकरण का सहारा लेती है ,,दक्षिण की जनता इस बार अपना विधायक बदलने जा रही है हम हमले की निंदा करते हैं लेकिन बीजेपी इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो – विजय झा

Leave a Comment

You May Like This