छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है। भाजपा की जीत के बाद अब यहां बुलडोजर की एंट्री हो गई है। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। राजधानी रायपुर के मोतीबाग के पास गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री से लगी चौपाटी पर बुलडोजर चलाया गया इन कार्रवाई को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त होना चाहिए जो अवैध नशे का कारोबार करते हैं, जमीनों पर कब्जा करते हैं, सुखा नशा बेचते हैं, महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, अतिक्रमण करते हैं उन पर जरूर कार्रवाई होगी। रायपुर में गर्ल्स स्कूल के पास अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर निगम की कार्रवाई की गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, इस चौपाटी को हटाने के लिए लंबे समय से शिकायत की जा रही थी। कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं ने मंगलवार को स्कूल से चौपाटी तक रैली भी निकाली। इस प्रदर्शन के अगले ही दिन निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया बताया जा रहा है कि इस इलाके में दुकानदार चौपाटी के नाम पर सड़क पर काफी आगे तक दुकानें लगाते हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस वजह से निगम कार्रवाई करने पहुंची है
आज सुबह संजय नगर डामर सड़क के आधे हिस्से पर नीव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को आज नगर निगम ने धराशाही किया। आज से 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर ,आधे सड़क पर दुकान बनाया गया था ।आज सुबह बुलडोजर ने सब को धराशाही किया गया ।इससे पहले मोमिनपारा छोटापारा में भी देर रात खुली दुकानों को बंद करवाया गया अवैध शराब की दुकानों पर भी बुलडोज़र चला |