Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING :IAS रानू साहू कोर्ट में पेश: ईडी की टीम ने कल घर पर मारा था छापा

आईएएस अफसर रानू साहू को ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। शुक्रवार को उनके देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा था। आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। बहरहाल कार्रवाई में क्या जानकारी सामने आई है इसका अपडेट अफसरों ने नहीं दिया है।

ईडी ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घर दबिश दी थी। रायपुर में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में भी टीम पहुंची थी। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन की। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे जो घर के अंदर और बाहर तैनात थे।

कौन हैं रामदास अग्रवाल

रामदास अग्रवाल कोल और इस्पात कारोबार से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों आईटी की रेड भी पड़ी थी। रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई का अपडेट अभी सामने नहीं आया है। इसके अलावा बिलासपुर में एक बड़े ठेकेदार और कारोबारी की घर कार्रवाई की गई, कोरबा जिले में नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय के घर भी दबिश दी गई थी।

कोल स्कैम मामले में की गई कार्रवाई

कार्रवाई कोल स्कैम मामले के साथ नान और मार्कफेड में पीडीएस घोटाले के सिलसिले में चल रही है। छत्तीसगढ़ में ईडी की ओर से दर्ज 2000 करोड़ रुपए की कथित आबकारी गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अनुसूचित अपराध के अभाव में कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर ही रोक लगाई थी।

Leave a Comment

You May Like This