रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज परिवर्तन यात्रा को लेकर रायपुर मुख्यालय से वीडियो संदेश जारी किया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 के अचार सहिंता लागू होने के पूर्व प्रदेश स्तर पर 2 परिवर्तन यात्रा करने जा रही है। जारी संदेश वीडियो में परिवर्तन को लेकर अरुण साव ने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिये भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी पूजा अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा। साव ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिये और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने के लिए,प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए इस अत्याचारी, अन्यायी भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंके।
परिवर्तन यात्रा पर ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
चुनाव नजदीक है कांग्रेस के 5 साल के काम को जनता ने देख लिया है इस सरकार ने जैसे वादा खिलाफी किया है ,उसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश में दो यात्रा निकाली जा रही है ,इस यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह जो की भारतीय जनता पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे उनका आगमन होगा और उनके द्वारा इस यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा , साथ ही केंद्रीय मंत्रियों का दौरा होगा और इस दौरान हमारे राष्ट्रीय संबोधन भी जनता को प्राप्त होगा । वास्तविक में इस कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है ,ये तो चुनाव में तय है और यह यात्रा हमारे प्रदेश के जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और जिस प्रकार से इसकी तैयारी की गई है जगह-जगह पर इसका स्वागत किया जाएगा और बाइक रैलियां की जाएगी