Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद को दिया टिकट, जानें कौन कहां से होगा उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा सीट से सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है। विजय बघेल दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में उन विधानसभा सीटों पर फोकस किया गया है। जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी। पार्टी ने अभी किसी मौजूदा विधायक की विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

दुर्ग सांसद विजय बघेल को पार्टी ने पाटन विधानसभा सीट से टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। इस सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। पार्टी ने भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे को उतारा है।

भूलन सिंह मरावी को प्रेमनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुन्द्र से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजागढ़ से हरिश्चन्द्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अल्क चंद्राकर, अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, दांडा लोहरा से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला-मानपुर से संजीव साह, कांकेर से शाराम नेताम, बस्तर मनीराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

Leave a Comment

You May Like This