बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की सरकार बताया बीजेपी का कहना है राज्य में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो सरकार बनी है उसमें छत्तीसगढ़ को पूरे हिंदुस्तान में शर्मसार करने का काम किया है लगातार घोटाले दर घोटाले हो रहे हैं कोयला घोटाला से शुरू होकर जो घोटाले प्रारंभ होने का सिलसिला शुरू हुआ है वो अभी तक बरकरार है ,,कोयला घोटाला शराब घोटाला गौठान घोटाला सीमेंट में घोटाला और वह सिलसिला लगातार चल रहा है ₹25 पर टन कोयला वसूली हो रही है यह पब्लिक डोमेन में आ चुका था शराब घोटाला ईडी की कार्रवाई से पहले पब्लिक डोमेन में था की शराब के दो काउंटर होते हैं दुकानों में नकली होलोग्राम नकली शराब की बिक्री हो रही है और वह कांग्रेस के खजाने में जा रहा है ,यहां भी आपकी जानकारी में था कि कस्टम माइनिंग की राशि 40 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किया गया। छत्तीसगढ में 3 दिसंबर कमल खिलेगा छत्तीसगढ़ में और छत्तीसगढ़ की जनता को भरष्टाचार से मुक्ति दिलाएगा