Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

14वें राउंड,रायपुर दक्षिण में भाजपा को 31331 वोटों की बढ़त…

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 31,331 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। भाजपा को 63,251 वोट और कांग्रेस को 31,920 वोट मिले हैं। इससे पहले 13वें राउंड में भाजपा को 57,817 और कांग्रेस को 29,597 वोट मिले थे।

महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा आगे चल रही है। बीजेपी में जहां जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस भवन में सन्नाटा है। इस पर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू बोले- जनता को पैसा चाहिए। तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।

14 वें राउंड में मतों की गिनती पूरी

बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5434 मत किए प्राप्त

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2323 मत प्राप्त किए

14वें राउंड तक कुल मत

बीजेपी 63251

कांग्रेस 31920

कुल बढ़त 31331 (बीजेपी)

Leave a Comment

You May Like This