सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस सहायक ईओ रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि EVM मशीन और VV पैट की विश्वनीयता बढ़ाने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईवीएम की होगी टेस्टिंग उनकी उपस्थिति में मशीनों का रिनोवेशन और कमीशनिंग 18 से 20 अक्टूबर तक प्रथम रिनोवेशन प्रदेश में ईवीएम 55171 बैलेट यूनिट उपलब्ध ईवीएम और VV पैट सहित सभी मशीनें 200 प्रतिशत उपलब्ध है इन मशीनों से निर्वाचन पूरी तरह पारदर्शी होगा