Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकार बदलते ही एक्शन मोड में रायपुर पुलिस: देर रात तक खुली मौदहापारा, गोलबाजार और बैजनाथ पारा की बंद कराई दुकानें, बृजमोहन बोले- गुंडाराज नहीं चलेगा

रायपुर – छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही राजधानी रायपुर में पुलिस ने सोमवार को एक्शन मोड में दिखी। आचार संहिता खत्म होने के बाद रात 11 बजते ही बैजनाथ पारा स्थित फेमस बिरयानी बाजार को बंद करवा दिया। साथ ही मौदहापारा और गोलबाजार समेत शहर के कई इलाके में देर रात तक खुलने वाली दुकानों को बंद करा दिया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज चलेगा, गुंडाराज नहीं।

दरअसल, लंबे समय से बैजनाथ पारा और एमजी रोड की दुकानें देर रात तक खुली रहती थी। जहां भारी भीड़ भी रहती है। इन इलाकों में आसामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते हैं। कुछ दुकानदार खाने-पीने की चीजों की आड़ में नशे के सामान भी बेचते हैं। पुलिस इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिस वजह से शहर में देर रात कई अपराधिक की घटनाएं हुई।

Leave a Comment

You May Like This