Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अखिलेश यादव का 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा, करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान

चुनाव का शंक बज चुका है और सारी राजनैतिक पार्टियां सर्करीय हो रही हैं। भाजपा ने देर से ही सही लेकिन अपनी लिस्ट जारी कर दी है अब इस बात की भी उम्मीद है कि कांग्रेस भी अपनी सूची जारी कर सकती है।

अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा

वही अब आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी साथ ही साथ बहुजन समाजवादी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में एक्टिव होती नजर आ रही हैं।चुनाव सिर पर हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा रहने वाला है। 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राजधानी रायपुर आएंगे और चुनाव की तैयारियों पर जोर देंगे। इस साल का चुनाव कड़ा नजर आ रहा है और चुनाव में प्रतियोगिता सीधे रूप से दिखाई दे रही है।

प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे

कांटे की टक्कर होने के कारण इस बार सारी पार्टियां लोगों को खुश करने के लिए लाइन में लगी हुई हैं। इसीलिए समाजवादियों को छत्तीसगढ़ से है बहुत उम्मीद है और वे भी प्रयास कर रहे हैं अपना हाथ जमाने के लिए।

15 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राजधानी रायपुर आएंगे और इसी के साथ वे अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे। चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे और 25 विधानसभा सीटों पर सपा पूरी ताकत के साथ लड़ेगी चुनाव।

‘छत्तीसगढ़ियों की स्थिति बहुत दयनीय’

सपा के मंत्री ने सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसते हुए बयान दिया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की स्थिति बहुत दयनीय है। जो हालत छत्तीसगढ़ समाज में गरीबों का है वो देश में कही भी नहीं है।

सपा पार्टी अपने पूरे दम-खम के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं और कहीं न कहीं समाजवादियों की वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है।

अब चुनाव में ज्यादा समय शेष नहीं है, तो देखने वाली बात ये होगी की कौनसी पार्टी लोगों को खुश करने में कामयाब होती है और कौनसी पार्टी इसमें बिफल होती है।

Leave a Comment

You May Like This