वायुसेना अध्यक्ष मध्य वायु कमान की वार्षिक कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हुए सम्मिलित एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी, वायु सेवा अध्यक्ष भारतीय वायु सेवा ने 28 नवंबर 2023 को मध्य वायु कमान की कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की मध्य वायु कमान और केआरओ अधीनस्थ स्टेशनों के कमांडर एवं कमान स्टाफ इस कांफ्रेंस में शामिल हुए।
कमांडरों को अपने संबोधन के दौरान वायु सेवा अध्यक्ष ने प्रयागराज में आयोजित वायु सेवा दिवस परेड के साथ-साथ संगम तथा भोपाल के और डिस्प्ले के सफल संचालन के लिए सभी वायु योद्धाओं के प्रयासों की भरपूर सराहना की वायु सेवा अध्यक्ष ने रूस यूक्रेन युद्ध तथा इजरायल द्वारा अंजाम दिए गए हालिया सैन्य अभियानों से सीखे गए सबक एवं वर्तमान परिवर्तनशील भू रणनीतिक दृश्य में उच्च स्तरीय तत्परता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला उन्होंने कमांडरों से आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशी कारण पर विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया इसके उपरांत उन्होंने अग्नि वीर प्रशिक्षण के फोकस एरिया के रूप में यथार्थवादी प्रशिक्षण एवं ज्ञान पर जोर दिया।
इसके बाद वायु सेवा अध्यक्ष ने विविध श्रेणियां में मध्य वायु कमान केओआर के स्टेशनों को ट्राफिय्या प्रदान की वायु सेवा अध्यक्ष ने संक्रियात्मक तैयारी के स्तर एवं हाल के दिनों में मध्य वायु कमान के आर ओ में चलाए गए एचडीआर अभियानों की सराहना की साथ ही यहां भी कहा कि तकनीकी रूप से सुदृं एवं तकनीकी अर्चना से पर पानी में सक्षम सुप्रशिक्षित वायु योद्धाओं एक फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में कार्य करता है वायु सेवा अध्यक्ष ने कांफ्रेंस में शामिल सभी कर्मी को से मुलाकात की वायु सेवा अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान आप परिहार कार्य को अंजाम देने हेतु दिखाए गए अथक प्रयासों एवं प्रतिक्रियाओं के लिए सभी की प्रशंसा की।