एक पत्रकार जो निकला देश हित के लिए ,,,,छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले नवापारा राजिम के रहने वाले कृष्ण कुमार सैनी जिन्होंने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” नारे के साथ कन्याकुमारी के समुद्र किनारे स्थित महात्मा गांधी स्मारक से 5 जनवरी 2023 को अपनी पदयात्रा शुरू की और 24 फरवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहरा कर अपनी यात्रा संपन्न की इस पदयात्रा में 50 दिन 4 घंटे 2 मिनट 1 सेकंड का समय लगा इस यात्रा की दूरी 3580 किलोमीटर थी जो कि 12 राज्यों से होकर गुजरी ।
कृष्ण कुमार सैनी जी ने बताया “एक भारत श्रेष्ठ भारत” नारा उन्होंने इसलिए दिया क्योंकि “”भारत एक है और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है” कुछ पड़ोसी मुल्क और विदेशी ताकतें भारत को तोड़ने की नापाक कोशिश करते रहती है ,यह पदयात्रा उन्होंने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का संदेश देने के लिए की ।
उनकी यह पदयात्रा, गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड होने के लिए प्रक्रिया में गई हुई है ।
कृष्ण कुमार सैनी आज भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन चौबे से मुलाकात करने आए और उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को शेयर किया जिसके लिए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने अपनी और अपने संगठन के तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दी ।