रायपुर: शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा मिलने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी कर दी गई। अमृत ट्रेडिंग के संचालक मोहिंदर पाल सिंह खुराना से 28 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। अज्ञात युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर व्हाट्सएप कॉल किया। और शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा होने का दिया लालच दिया। इस पर भरोसा कर मोहिंदर ने उसके बताए एचडीएफसी खाते में करीब 28 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पैसे वापस मांगने पर व्हाट्सएप पर आपके साथ ठगी हुई है लिखकर भेज दिया। मोहिंदर ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक उस युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है।