Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पहलगाम में थे रायपुर के 65 लोग, साय सरकार ने सभी से किया संपर्क…

रायपुर/जम्मू कश्मीर। 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां गए सभी टूरिस्टों को रोक दिया गया है। इसमें भिलाई के 10 और रायपुर के 65 लोगों सहित 75 पर्यटक श्रीनगर में फंसे हैं। उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक होटल में ठहराया गया है।

आपको बता दें कि श्रीनगर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक आतंकवादी हमला हुआ है। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। विदेशी सैलानियों की बात करें तो इसमें नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए हैं।

कश्मीर घूमने के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इसे देखते हुए यहां के 75 लोगों श्रीनगर के होटल में ठहरा दिया गया है। राज्य सरकार उन सभी को सुरक्षित लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ये सभी पर्यटक कल मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे। आतंकी घटना के तुरंत बात फोर्स ने सभी पर्यटकों को वहीं पर रोक दिया।

Leave a Comment