Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व मंत्री शिव डहरिया लें रहें रायपुर कांग्रेस की बैठक…

रायपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस के 70 वार्डों के प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी शिव डहरिया कर रहे हैं। इस बैठक में पूर्व मंत्री सतनारायण शर्मा और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं।

बैठक का मुख्य उद्देश्य कल होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है। पार्टी प्रत्याशियों को रणनीतिक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे कि मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और कांग्रेस को मजबूत समर्थन मिले।

बैठक के दौरान चुनावी रणनीति, मतदाताओं तक पहुंचने के तरीकों और अंतिम समय के प्रचार को लेकर विस्तृत चर्चा की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पूरे जोश और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया है।

Leave a Comment

You May Like This