Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एनसीसी कैडेट्स का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय ने अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस कैंप, नई दिल्ली में तीसरा स्थान प्राप्त कर 18 वर्षों बाद एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

138 कैडेट्स के इस दल का नेतृत्व रायपुर ग्रुप के कर्नल अश्वनी सिन्हा ने किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 24 कैडेट्स ने विशेष योगदान दिया। चयनित कैडेट्स, जिनमें स्कूलों के जूनियर एवं कॉलेजों के सीनियर कैडेट्स शामिल थे, ने कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और वे राष्ट्रीय राजधानी में प्राप्त अनुभव को जीवनभर संजोकर रखेंगे।

कैडेट्स को भोपाल में माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, एवं सेना के कोर कमांडर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के कैडेट्स आज बस से रायपुर पहुंचे, जहां एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कोटा, रायपुर में उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कैडेट्स का बैंड बाजे और संगीत के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिससे समारोह का माहौल उल्लासमय हो गया। कार्यक्रम में ऑफिसिएटिंग ग्रुप कमांडर कर्नल हेमंत झा एवं रायपुर स्थित सभी एनसीसी इकाइयों के कमांडिंग ऑफिसर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने कैडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर कैडेट्स के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया।

एनसीसी ग्रुप रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर ने जानकारी दी कि परंपरा के अनुसार, कैडेट्स को परीक्षा सत्र के बाद उचित अवसर पर माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा “एट होम” समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

यह गौरवपूर्ण उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है और यह एनसीसी कैडेट्स की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं अनुशासन का प्रमाण है। यह सफलता एनसीसी के तीन प्रमुख सिद्धांत – नागरिकता, नेतृत्व, एवं सशस्त्र बलों के प्रति जागरूकता – को और अधिक सशक्त बनाती है।

Leave a Comment

You May Like This