Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भृत्य रिटायर हुआ, एसडीएम ने दी विदाई….

दुर्ग। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (रा) दुर्ग में पदस्थ रहें भृत्य श्री छोटे लाल यादव क़ो 31 जनवरी को उनकी अर्धवाषिकी पूर्ण होने पर (सेवानिवृत ) एसडीएम परिवार दुर्ग द्वारा बिदाई दी गई।

छोटेलाल यादव सन 1980 में डेलीविजेश के रुप में नौकरी की शुरुआत किये थे और 1994 में नियमित होकर शासकीय सेवक के रुप में नौकरी में आये तब से लेकर आज तक अनवरत रुप से राजस्व भृत्य के रुप में तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रहें एवं शासकीय दायित्वों का निर्वहन किये। इस बिदाई समारोह में छोटेलाल यादव के तीनों पुत्र सहित उनके छोटे छोटे नाती भी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में तहसील एवं एसडीएम कार्यालय के समस्त स्टॉफ, तहसीलदार दुर्ग और एसडीएम हरवंश सिँह मिरी उपस्थित होकर छोटेलाल यादव के अब तक सेवाकाल में उनके द्वारा की गई सेवा की तारीफ करते हुए उनके सुखद स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई एवं साल श्रीफल से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Leave a Comment

You May Like This