रायपुर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में 4200 मतदाताओं की उपस्थिति में दाऊ अनुराग अग्रवाल को पुनः सर्वसम्मति से केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन और सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की पूर्व संध्या पर यह आयोजन एक शुभ संकेत है कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज अपने साथ-साथ सर्व समाज के हित व प्रगति की राह पर तेजी से कार्य करेगा।