छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ के अचीवर्स उन कुल 10,000 विशेष अतिथियों में शामिल हैं, जिन्हें 26 जनवरी, 2025 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए देश भर से आमंत्रित किया गया है। इनमें आपदा राहत कार्यकर्ता, सरपंच, पीएम यशस्वी योजना विजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह सदस्य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्टार्ट-अप और अन्य ऐसी 31 श्रेणियों के लोग शामिल हैं।
प्रयागराज ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेडकर ने बताया की ,परेड देखने के लिए पूरे भारत से आमंत्रित विशेष अतिथि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं। ‘स्वर्णिम भारत’ के इन वास्तुकारों में से कुछ व्यक्तित्व के नाम इस प्रकार हैं: –
क्र. सं. श्रेणी अतिथि का नाम
1 पीएम यशस्वी योजना श्री अनुभव राठौर
2 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्रीमती अनुराधा साहू (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)
3 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती कमला बाई
4 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती नोवेन राजवाडे