रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कांकेर जिले के पखांजूर दौरे पर रहेंगे, जहां सुशासन का एक साल पूरा होने परे पुराना बाजार स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर सीएम लगभग दो सौ पचास करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें सड़क, पुलिया और भवन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं. कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों में उत्साह है. सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते करीब 500 से अधिक जवान अलग-अलग जगह पर आधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद रहेंगे.