Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने, शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया…

बिलासपुर। थाना सरकंडा के अंतर्गत मोपका पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दुबई भागने की तैयारी कर रहा था। आरोपी का नाम रंजीता कुमार गौड़ा (20 वर्ष) है, जो उड़ीसा के गंजम जिले का निवासी है।

पीड़िता ने 9 नवंबर को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी रंजीता कुमार से उसकी पहचान मोबाइल के माध्यम से हुई थी। 15 अप्रैल 2022 को आरोपी ने पीड़िता को साईं अनंत होटल, मोपका बुलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने धारा 376(2)(एन) भादवि में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने पीड़िता को फोन कर बताया कि वह विशाखापट्टनम से मुंबई होते हुए दुबई भागने की योजना बना रहा है।

इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामनरेश यादव और आरक्षक दीपक खांडेकर ने मुंबई जाकर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सामने से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने दुबई जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा तैयार कर रखा था। वह 28 नवंबर को दुबई जाने वाला था। आरोपी को मुंबई से बिलासपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Comment

You May Like This