एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) आने वाले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म को दुनियाभर के 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म एग्जीबिटर ने इस तस्वीर को लेकर एक बड़ा प्लान बनाया है.