Raipur News: रायपुर. दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के बाद 25 नवंबर को नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से शारदा चौक से तात्यापारा रोड चौड़ीकरण, प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े बकायादारों से वसूली में सख्ती तथा शास्त्रीबाजार कॉम्प्लेक्स की 101 दुकानें जो चार टेंडर के बाद भी नहीं बिक रही हैं, इस पर चर्चा होगी. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता के कारण एमआईसी नहीं हुई थी, इसलिए इन सभी विषयों के अलावा विभागीय अतिरिक्त विषय पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा दिसंबर में स्वच्छता सर्वे के लिए आने वाले केंद्रीय दल की तैयारी पर भी इसी एमआईसी में प्लानिंग होगी. सफाई एवं स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष नागभूषण राव ने कहा कि स्वच्छता सर्वे में रायपुर की रैंकिंग सुधारने अधिकारिक स्तर पर काम शुरू हो चुका है, लेकिन शहर की सफाई में अपेक्षित परिणाम नहीं दिख रहे हैं. इसी प्रकार मच्छरों के कारगर रोकथाम के लिए निगम ने भिलाई की एजेंसी को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन महीने का ट्रॉयल दिया है. यह ट्रॉयल 2 अक्टूबर से जनवरी तक पूरे 70 वार्ड के लिए है, लेकिन इसका फायदा नजर नहीं आ रहा है. हालांकि एजेंसी ने वीडियोग्रॉफी कर नागरिकों से मच्छरों के रोकथाम पर किये जा रहे प्रयासों पर अलग-अलग जगहों में बातचीत की है. इसे सफलता का आधार नहीं माना जा सकता. इसीलिए एमआईसी सदस्यों के समक्ष एजेंसी के विशेषज्ञों से इस पर बातचीत के लिए महापौर से अनुमति मांगी जाएगी.