छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधायकों ने जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए। सदन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पहुंच गए हैं। इसी के साथ उनका अभिभाषण होगा। विधानसभा से जारी की गई कार्यसूची के मुताबिक अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव और फिर मंत्रियों का परिचय होगा। इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय साल 2023-24 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे, जिस पर चर्चा अगले दिन होगी।
प्रदेश में नई सरकार आने के बाद पहला ये पहला विधानसभा सत्र है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे। क्योंकि किसानों को 2 साल का धान बोनस देने, 18 लाख आवास योजना के पैसे, महतारी वंदन योजना और किसानों से 3100 रुपए में धान खरीदी के लिए सरकार को राशि चाहिए।
विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा के मीटिंग हॉल में हुई इस बैठक में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, अजय चंद्राकर और कवासी लखमा मौजूद हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई |