Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही: राजधानी के कारोबारियों के 50 ठिकानों पर आयकर की दबिश, नकदी और बड़ी मात्रा में आभूषण जब्त

आपको बता दे छग राज्य स्थापना के बाद से आयकर विभाग की अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही है ।  रायपुर में 49 परिसर और बेमेतरा जिले में एक परिसर को आयकर विभाग ने जांच दायरे में लिया है वहीं रायपुर में अनाज कारोबारी पारस जैन के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त कीये है  ऑपरेशन के दौरान सामने आई शेष नकदी, सोना और अन्य अघोषित संपत्तियों की मात्रा निर्धारित करने में  आयकर की टीमें जुटी है । आयकर विभाग ने पहले दिन ही भारी मात्रा में कंप्यूटर हार्डडिस्क और लूज पेपर किए जब्त। इस छापामार कार्यवाही में 150 सुरक्षा जवानो के साथ पूरे देश के करीब 400 टैक्समैन तलाशी अभियान में शामिल है ।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के कोल्ड स्टोरेज व अनाज कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है। यहां के कारोबारियों के द्वारा भी टैक्स चोरी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

Leave a Comment

You May Like This