Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अंबिकापुर में सड़कों से अवैध कब्जा हटाने के लिए निकली टीम, देर शाम तक चली कार्रवाई

सरकार बदलते ही अंबिकापुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए अवैध ठेले-गुमटियों को हटा दिया गया। नो वेंडिंग जोन से प्रशासन की टीम ने ठेले गुमटियों को हटा दिया है। प्रशासनिक और निगम की टीम ने सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगाया। दुकान के बाहर सामान फैलाने और बेतरतीब पार्किंग पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई।

शहर से अतिक्रमण हटाने कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हो गई है। जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर टीम ने मिशन चौक, रिंग रोड और अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचकर कार्रवाई की।

सबसे पहले टीम मिशन चौक और रिंग रोड पहुंची और सड़क से अवैध ठेले गुमटियों के रूप में लगे अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों को समझाइश दी गई।

रिंगरोड से हटाया गया अतिक्रमणकारियों को
रिंगरोड से हटाया गया अतिक्रमणकारियों को

नो वेंडिंग जोन से हटाए गए ठेले

टीम ने विशाल मेगा मार्ट पहुंचकर मार्ट के बाहर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए संचालक को समझाइश दी गई। गडीसी रोड में नाली पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस थमाया गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को मोहलत भी दी गई है। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आकाशवाणी चौक दुर्गा मंदिर के पास नो वेंडिंग जोन में लगे ठेले-गुमटियों वालों को हटाया गया।

कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना

इसी प्रकार नगर निगम की टीम ने सड़कों, नालियों या घरों के बाहर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गुरुवार को टीम ने निरीक्षण कर कचरा डस्टबिन में ना डालकर बाहर सड़कों पर फेंकने वाले दुकानदारों पर अर्थदंड लगाया गया।

Leave a Comment

You May Like This