Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकार बदलते ही अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर:सालेम गर्ल्स स्कूल के बाहर नगर निगम हटा रही अवैध दुकानें;भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासन सख्त हो गया है। रायपुर जिले के सालेम गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगकर चल रही अवैध चौपाटी पर निगमकर्मी कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध चौपाटी के खिलाफ बुलडोजर लेकर नगर निगम का अमला पहुंचा हुआ है।

यहां उड़नदस्ते के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। अवैध दुकान और गुमटियों को हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए 2 जेसीबी लगाई गई है।

चौपाटी हटाने के लिए किया छात्राओं ने किया था विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि शहर के सालेम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने अवैध चौपाटी के खिलाफ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया था। पिछले कई महीनों से स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगकर चौपाटी का संचालन किया जा रहा है। छात्राओं ने बताया कि आए दिन चौपाटी पर खड़े लोग कमेंट पास करते हैं। बाउंड्री वॉल से लगी चौपाटी से आए दिन गालीगलौज की आवाज क्लास रूम के अंदर तक आती है।

स्कूल की बाउंड्री के बाहर अवैध गुमटियां

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल में लड़कियां पढ़ती हैं। स्कूल की बाउंड्री पूरी तरह से अवैध गुमटियों से भर गई है। आए दिन बाउंड्री वॉल से स्कूल कैम्पस में शराब की बोतल और गंदगी भी फेंकी जा रही है। प्रिंसिपल ने बताया कि जहां यह चौपाटी लग रही है, उसी बाउंड्री से लगकर क्लास रूम है। चौपाटी में चिकन और बिरयानी के मसालों की छौंक क्लास रूम तक आती है, जिससे क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान काफी परेशानी होती है।

आए दिन लगता है सड़क पर जाम

अवैध चौपाटी के कारण रोजाना सड़क पर जाम लगता है। चौपाटी संचालक की ओर से सड़क पर कुर्सियां लगाकर नॉनवेज परोसा जाता है। चौपाटी पर आने वाले अपनी गाड़ी सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। इसके कारण रोजाना सड़क से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर रविवार को लंबा जाम रहता है। इससे पहले अवैध चौपाटी का संचालन चर्च गेट के पास किया जा रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था।

Leave a Comment

You May Like This