Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रायपुर में 1 दिसंबर भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 मुकाबला होने जा रहा है: इसे देखने के लिए CM भूपेश बघेल ,कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ देखने जाएंगे

रायपुर में 1 दिसंबर भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 मुकाबला होने जा रहा है। इसे देखने के लिए CM भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों के साथ जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मैच के टिकट भी ले लिए गए हैं। मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर समेत सभी मंत्री होंगे। इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी इसे पहुचेंगे। इनमें सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। इसके लिए सभी प्रत्याशियों और नेताओं को जानकारी दे दी गई है।

रायपुर में पहली बार हो रहा है T-20 मुकाबला

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पहला बार T-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके पहले जनवरी में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मात दी थी। हालांकि इस स्टेडियम में IPL और रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग के कई मुकाबले हो चुके हैं।

Leave a Comment

You May Like This