Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को बताया भाजपा का विंग : कहा 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, एन्जॉय कीजिए

महादेव एप में को लेकर कल एक वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में शुभम सोनी नामक युवक खुद को एप का मालिक बता रहा था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई नेताओं को लेकर उसके बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है सीएम भूपेश ने कहा मैं पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा अपने हार के कारण ईडी को सामने करती है।

ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही है और उसमें जिस व्यक्ति का मैसेज आया वह पकड़ा गया। पकड़ा गया तो पता चला भाजपा के करीबी है ,जो गाड़ी है जो भाजपा नेता के हैं ,बिलासपुर के हैं कोरबा के हैं। भाजपा का विंग है ईडी, दूसरी बात अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि को मुख्य खिलाड़ी मान रहे थे नया आदमी आया है जिसका पहला मेल आता है फिर मैसेज आता है।

मतदान तक होते रहेंगे खुलासे

सीएम भूपेश बघेल ने कहा 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा जब तक मतदान न हो जाए, इन्वेस्टिगेशन करो अरेस्ट करो किसने मना किया है। आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं- बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव ऐप को बचा रहे है ,मेरा आरोप है। पहले ही भी कहा है प्रधानमंत्री अमित शाह का क्या संबंध है, कार्यवाही नहीं कर रहे।

2 साल से चल रही है जांच
सीएम भूपेश ने कहा 2 साल से इसकी जांच चल रही है ,महादेव एप्प को बंद किया जाए की मनसा बंद करने की नहीं है। मिलकर सट्टा खिलाता है ,इन पर कार्रवाई करना चाहिए और पूरे देश में सभी ग्रुप को प्रबंध करना चाहिए बंद करवाना चाहिए यह टेलीग्राम चैनल से भी संचालित होता है जो अभी भी चल रहा है जब तक ऑनलाइन बैटिंग बंद नहीं होगा कुछ भी नहीं होने वाला है।

लाखों खाते में हो रहे बड़े लेन देन- सीएम
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पूरे देश भर में लाखों खाते हैं जिसमें बड़ी लेनदेन होता है। केंद्र सरकार को चाहिए सभी खातों की पहचान कर बंद करें तभी ऑनलाइन सट्टा पर नियंत्रण पाया जा सकता है,हमने तीन चार हजार फर्जी अकाउंट बंद कराया। बीजेपी को अपने आका के लिए छत्तीसगढ़ का खदान चाहिए इसलिए लगे हैं, षड्यंत्रकारी पिछले समय 15 सीट में सिमटे थे ,इस समय तो उससे भी कम में सिमटे जाएंगे।

Leave a Comment

You May Like This