Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिप्टी सीएम, खाद्य मंत्री के नामांकन में पहुंचेंगे भूपेश:कांग्रेस का शक्तिप्रदर्शन के साथ नामांकन आज, कलाकेंद्र मैदान में आमसभा,

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं अंबिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव, प्रदेश के खाद्यमंत्री एवं सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत व सीजीएमएससी के चेयरमैन व लुंड्रा से विधायक डॉ प्रितम राम शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में रैली व आमसभा को बाद नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के पूर्व कलाकेंद्र मैदान में कांग्रेस की आमसभा आयोजित की गई है।

सरगुजा जिले के तीन विधानसभाओं अंबिकापुर, सीतापुर एवं लुंड्रा के प्रत्याशियों के पूर्व कांग्रेस की रैली शुक्रवार को सुबह 11ः00 कोठीघर से निकाली जाएगी। अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर कांग्रेस प्रत्याशी कलाकेंद्र मैदान पहुंचेंगे। यहां भूपेश बघेल सहित मंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत व अन्य दिग्गज आमसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलेजा को भी इस नामांकन रैली व आमसभा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है, उनके भी आने की संभावना है।

परिसीमन के बाद तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीटें वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद से कांग्रेस के कब्जे में हैं। इनमें अंबिकापुर सीट अनारक्षित है, जिसमें टीएस सिंहदेव लगातार तीन बार के विधायक हैं। लुंड्रा सीट से वर्ष 2008 में कांग्रेस के चिंतामणी महाराज विधायक बनें थे। वर्ष 2013 एवं 2018 में डा. प्रीतम राम ने जीत दर्ज की थी। सीतापुर विधानसभा से अमरजीत भगत लगातार चार बार से विधायक हैं। वे पांचवीं बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

सूरजपुर में भाजपा की नामांकन रैली
भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को सूरजपुर पहुंच रहे हैं। रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में विधानसभा प्रेमनगर, भटगांव एवं प्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा द्वारा नामांकन के पूर्व रैली निकाली जाएगी एवं शक्ति प्रदर्शन के बाद तीनों प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराया जाएगा। भाजपा ने तीनों सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा प्रथम चरण में ही कर दी है। इनमें प्रेमनगर एवं भटगांव में पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को लगातार जीत मिली है। वहीं प्रतापपुर सीट से तत्कालीन गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Comment

You May Like This